आईपीएल में मिशेल मार्श, 1 अप्रैल अजब ही संयोग देखने को मिल रहा, 2 साल में 2 मैच और दोनों बार पहली गेंद पर आउट

नई दिल्ली
आईपीएल में मिशेल मार्श, 1 अप्रैल और लखनऊ के इकाना स्टेडियम का अजब ही संयोग देखने को मिल रहा है। ऐसा संयोग कि अगर मार्श का बस चले तो वो अपने आईपीएल करियर से 1 अप्रैल की तारीख को डिलीट कर दें। लखनऊ में मार्श अबतक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं। दोनों ही मैच अलग-अलग टीमों में रहते हुए खेले हैं, लेकिन दोनों ही बार वह खाता नहीं खोल पाए। दोनों ही बार वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इतना ही नहीं, दोनों ही बार उनकी टीम मैच हार गई। हालिया मैच तो मंगलवार रात को खेला गया पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स का है, जिसमें मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें :  भारत पहली बार करेगा विश्व पिकलबॉल चैम्पियनशिप सीरीज की मेजबानी

सोमवार के मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। निकलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन की पारी खेली। मार्श खाता तक नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर जेनसेन ने उनका कैप लपका। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 22 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 52 रन और नेहाल वढेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें :  IPL में लखनऊ ने चखा जीत का स्वाद, हैदराबाद को उसके घर में हराया, शार्दुल के बाद पूरन-मार्श की आंधी...

यह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिशेल मार्श का अबतक का दूसरा आईपीएल मैच था। ये भी संयोग है कि इस बार वह लखनऊ से खेल रहे थे जबकि पिछली बार उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेला था। मार्श ने ठीक 2 साल पहले 2023 में 1 अप्रैल को लखनऊ में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। तब वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे और मुकाबला था उनकी मौजूदा टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ। उस मैच में मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन पहली ही गेंद पर मार्क वुड ने उन्हें पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। वुड ने उस मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। उस मैच में भी मार्श की तत्कालीन टीम दिल्ली कैपिटल्स हारी थी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई थी। मार्क वुड की कातिलाना गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आए थे। वुड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment