पशुपालन राज्य मंत्री पटेल ने किया दुग्ध संपदा डेयरी स्टेट का अवलोकन

भोपाल

पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज दुग्ध संपदा डेयरी स्टेट, भदभदा, भोपाल का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय जर्सी पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में संधारित शुद्ध शाहीवाल गाय,शुद्ध जर्सी गाय एवं जर्सी शाहीवाल क्रॉस गायों के रखरखाव, तीनों नस्लों के दूध का फैट प्रतिशत, दुग्ध उत्पादन आदि के बारे में जानकारी ली।

ये भी पढ़ें :  भारतीय खिलाड़ियों ने बल, पराक्रम, कौशल एवं बुद्धि से पूरे विश्व में बनाई है पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राज्य मंत्री पटेल ने निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने पशुओं को दिए जाने वाले शैलेज की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं पशुओं को खिलाने के निर्देश दिए। इससे दुग्ध उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव का रिकॉर्ड संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए ।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश पर्यटन को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य’ का सम्मान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment