मंत्री शुक्ला ने ली मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक

भोपाल

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने विभागीय सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिये है। मंत्री शुक्ला ने मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की 196 वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बुधवार को ऊर्जा विकास निगम के मुख्यालय में उक्त निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें :  Weather Update : 9 अगस्त तक छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बारिश से मचेगा हाहाकार! 24 घंटे तक अलर्ट

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने प्रदेश के किसानों के लिए सौर ऊर्जा आधारित पीएम कुसुम "ए" और "सी"योजना के साथ प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा के बाद स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक अमनवीर सिंह बैंस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  भोपाल-जबलपुर में आज एंट्री करेगा मानसून, प्रदेश के 5 जिलों में 4 इंच पानी गिरने का अनुमान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment