Exclusive : साय और साव की जोड़ी का कमाल, नवम्बर माह में बड़ा धमाल..आज दिल्ली में गडकरी से बैठक के बाद राज्य को मिलेगा बड़ा मौक़ा, बढ़ेगा राज्य का सम्मान

न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल रात से नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वे आज यानी 30 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  आज तीजा-पोरा तिहार मनाने CM निवास पर जुटीं महिलाएं

 

बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और राज्य के लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

नवंबर में राज्य को मिलेगा बड़ा अवसर

देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की ये मुलाक़ात और मीटिंग इसलिये भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर के एक निजी होटल में तीन दिनों तक इंडियन रोड कांग्रेस की कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में देशभर से आये सैकड़ों एक्सपर्ट्स अपना प्रेजेंटेशन देते नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें :  बाबा सिद्दी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने किया खुलासा, कहा-सिद्दीकी को मारने का 'प्लान B' भी तैयार था

 

इस आयोजन में देश में नेशनल हाईवे को नया रुप देने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। लिहाज़ा साय और साव का ये दिल्ली दौरा राज्य को मिलने वाले बड़े मेज़बानी रुपी अवसर हेतु बड़ा ख़ास है। विगत वर्ष इंडियन रोड कांग्रेस की कार्यशाला का आयोजन गुजरात में हुआ था। इस बार छत्तीसगढ़ को ये बड़ा अवसर मिलने वाला है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment