बच्ची के साथ बदसलूकी…बच्ची के बाल पकड़कर महिला ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के बिलासपुर चौक से लगे मठपारा में एक महिला द्वारा 10-12 वर्ष की एक बालिका की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बालिका के बाल पकड़कर वह घसीटती हुई रबर के पाइप से मारपीट करती नजर रही है।

इस दौरान बालिका रोतीबिलखती हुई उससे छोड़ देने की की गुहार लगा  रही है, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीज रहा है। इस घटना का वीडियो आरोपी महिला की बेटी ने ही अपने मोबाइल पर बनाया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा पर सरकारी छुट्टी, शासन ने जारी की अधिसूचना

महिला का नाम प्रीति सिंह उर्फ जरही बताया जा रहा है। वह शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठपारा के निचलीबस्ती में रहती है। बताया जा रहा है कि महिला गांव की छोटी बच्चियों को लाकर अपने घर पर रखती है इसी बीच महिला का 10-12 वर्ष की एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कवर्धा कांड के विरोध में बंद कराने उतरे कांग्रेसी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने नहीं किया समर्थन

महिला उसके घर से बालिका के बाल पकड़कर घसीटती पाइप से पीटते हुए ले जा रही है। करीब 200 मीटर उसे पीटती घसीटती अपने घर ले गई। यहां पिटाई से बिलख रही बालिका को जमीन पर गिराकर भी मारा गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment