BCCI में नई कमान: मिथुन मन्हास बने अध्यक्ष, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्‍यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। सौरव गांगुली जैसे दिग्‍गजों को पछाड़ते हुए मिथुन मन्‍हास को बीसीसीआई की कमान सौंप दी गई है। वहीं, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है। इनके अलावा देवजीत सैकिया को बोर्ड के नए सचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इस तरह से पिछले काफी दिनों से चल रही सभी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।

ये भी पढ़ें :  कश्यप, बिष्ट, रावल को पहली बार भारतीय महिला टीम में जगह, रेड्डी बाहर

राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी बधाई
डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने मिथुन मन्‍हास को बीसीसीआई का नया अध्‍यक्ष बनने पर बधाई दी है। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'जश्न मनाने का एक यादगार अवसर!

मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' #BCCI का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के सबसे दूरस्थ इलाकों में से एक, पूर्व डोडा ज़िले के लिए यह रविवार कितना सौभाग्यशाली रहा, जो संयोग से मेरा अपना गृह ज़िला भी है। कुछ ही घंटों के अंतराल में, पहले किश्तवाड़ की एक बेटी शीतल विश्व चैंपियन बनकर उभरी और उसके तुरंत बाद भद्रवाह का एक बेटा, मिथुन शीर्ष पद पर पहुंच गया।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment