एमपी के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

भोपाल

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है। पीएम मोदी 23 और 24 फरवरी को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट करना चाहता है।

ये भी पढ़ें :  सीवरेज परियोजना से शाजापुर में शत-प्रतिशत घरों को जोड़ा गया

उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है। इसी को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट और मध्यप्रदेश की प्रमुख समस्याओं के संबंध में भेंट करना चाहता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment