एमपी ट्रांसको शहडोल को डॉ. टाटा राव स्मृति शील्ड

भोपाल 
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस मुख्यालय शहडोल ने वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य की सर्वश्रेष्ठ ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस टीम का सम्मान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर एमपी ट्रांसको कंपनी शहडोल को प्रतिष्ठित डॉ. टाटा राव स्मृति शील्ड और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें :  सड़क मार्ग से प्रयागराज जाने के लिए सबसे ज्यादा ट्रैफिक रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल रहा

जबलपुर में आयोजित समारोह में  एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी ने यह सम्मान शहडोल टीम के सहायक अभियंता जितेंद्र तिवारी तथा लाइन मेंटेनेंस कर्मी बलसिंह, फरहान और आशीष पाल को प्रदान किया। टीम को इस वर्ष कठिन परिस्थितियों में समय पर मरम्मत व रखरखाव कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment