अंबिकापुर का मर्डरर पति…चिड़चिड़े पति ने विवाद में पत्नी का गला और उंगली काटा, पहुँचा जेल

अंजलि सिंह, सरगुजा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , सरगुजा जिले के मैनपाट में गणेश पंडाल घूमने जाने से उपजे विवाद के बाद एक पति ने गुरुवार रात अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। यह घटना मैनपाट के ग्राम उरंगा की है, जहां दूनी माझी नामक महिला अपने पति से कहकर गणेश पंडाल घूमने गई थी। देर रात लौटने पर, मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण, दोनों पास के पक्के आवास में सोने चले गए।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में पांच दोषियों को सजा-ए-मौत, बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद की तीन लोगों की थी हत्या

 

रात के दौरान, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान, पति राम माझी ने अपनी पत्नी दूनी माझी पर धारदार टांगी से हमला कर दिया। उसने पत्नी का गला काट दिया और दाहिने हाथ की उंगली भी काट दी। बताया जा रहा है कि राम माझी चिड़चिड़े स्वभाव का व्यक्ति है।इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी पति राम माझी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षविद डॉ. गुरदीप सिंह अरोरा का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment