विविधा अकादमी में संगीत संध्या का आयोजन किया गया, गायक गायिकाओं ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी

भोपाल  

विविधा अकादमी द्वारा कल दिनांक 8 सितंबर 2024 को अकादमी की अरेरा कॉलोनी स्थित ब्रांच में संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अकादमी में संगीत की शिक्षा ले रहे सभी गायक एवं गायिकाओं के साथ-साथ बाहर से आए हुए भी गायक गायिकाओं ने अपने-अपने गीतों की प्रस्तुति दी! यह कार्यक्रम राग यमन और राग यमन कल्याण के  गीतों पर आधारित था ! इसके साथ ही कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें संगीत गुरु अभय तिवारी ने राग यमन एवं यमन कल्याण के बारे में बताया तथा गायक एवं गायिकाएं स्वयं का स्केल कैसे पहचाने कार्यशाला में यह भी बताया गया.

कार्यक्रम में 30 गायक एवं गायको ने हिस्सा लिया एवं सभी  ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया जैसे अभी ना जाओ छोड़ कर ,नाम गुम जाएगा , एहसान तेरा होगा मुझ पर, जरा सी आहट होती है ! विविधा अकैडमी प्रतिमाह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है जिससे शौकिया गायक एवं गायिकाओं को मंच प्रदान किया जा सके और उनको प्रोत्साहित किया जा सके.विविधा अकैडमी में ना ही इस तरीके के आयोजन किए जाते हैं बल्कि गायन की शिक्षा के साथ-साथ संगीत की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं.संगीत की विधिवत  शिक्षा लेने के लिए विविधा अकैडमी एक जानी मानी एकेडमी है!

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment