म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिंट स्वे का निधन, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नाएप्यीडॉ

म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिंट स्वे का आज गुरुवार 7 अगस्त को अचानक निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने देश के सैन्य अस्पताल नंबर-2 में अंतिम सांस ली। उनके निधन की आधिकारिक जानकारी नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा दी गई है। मिंट स्वे म्यांमार के एक अनुभवी सैन्य अधिकारी और नेता थे। उन्होंने लंबे समय तक देश की सेवा की और हाल के वर्षों में उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें सत्तारूढ़ सैन्य सरकार का एक भरोसेमंद चेहरा माना जाता था।

ये भी पढ़ें :  जब पूर्व CM डॉ. रमन ने टटोली स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की नब्ज, कहा, “सरकार 100% फिट”

स्वास्थ्य को लेकर पहले से थे चिंतित

मिंट स्वे पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हालाँकि उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से अधिक जानकारी साझा नहीं की गई थी लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने आज तड़के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें :  हमास 183 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजरायली बंधकों को करेगा रिहा

म्यांमार में शोक की लहर

उनके निधन की खबर सामने आते ही म्यांमार में शोक की लहर फैल गई है। देश के रक्षा और सुरक्षा महकमे समेत सरकार के अन्य विभागों ने इस दुखद समाचार पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार चैनलों पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  गणेश चतुर्थी पर महिला शिक्षकों ने मांगी छुट्टी, बताया मांग का विशेष कारण

नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल की पुष्टि

मिंट स्वे के निधन की पुष्टि नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा की गई। यह काउंसिल देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों की निगरानी करती है और शीर्ष नेताओं की नियुक्तियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment