सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर

तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के दो निर्दोष ग्रामीणों की रविवार रात नक्सलियों ने हत्या कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

बताया जा रहा है कि बुड़गीचेरु के राजू कारम व मुन्ना माडवी को नक्सलियों ने घर से अगवा कर लिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। स्वजन ने इसकी सूचना तर्रेम थाना में दी है। सूत्रों ने बताया कि थाना से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें :  CBSE 12वीं बोर्ड में CG के 82.17% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 26,057 स्टूडेंट्स पास, इनमें 12 हजार 713 लड़कियां

बता दें कि बुड़गीचेरु गांव बस्तर में सबसे ताकतवर नक्सल संगठन दक्षिण बस्तर डिवीजन के प्रभाव क्षेत्र में आता है। यहां नक्सलियों के देश की इकलौती बटालियन की भी सक्रियता है। पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में सुरक्षा बल ने 10 से अधिक नए कैंप स्थापित कर नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला है।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस में चल पड़ा दावेदारी का दौर ..रायपुर के उत्तर विधानसभा से पंकज मिश्रा ने की दावेदारी...किया बड़ा दावा

इसके अलावा यहां लगातार अभियान कर पिछले एक माह में लगभग 30 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसी बात की बौखलाहट में नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं, ताकि अपना वर्चस्व बनाए रख सके।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment