गूगल ट्रांसलेट ऐप में जुड़ने वाले हैं नए AI फीचर्स

नई दिल्ली

गूगल की तरफ से फीचर्स पर नए अपडेट लाने पर काम किया जा रहा है। Google Translate App में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ने पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट में गूगल के नए अपडेट को लेकर जानकारी दी गई है। ट्रांसलेशन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के साथ ज्यादा सवाल पूछने तक की जानकारी दी जाएगी। यानी अब यूजर्स के लिए नया फीचर लाया गया है, जिसकी मदद से उनके लिए इसे यूज करना आसान होने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स ट्रांसलेशन तक को एडिट कर पाएंगे।

Android Authority की तरफ से इसको लेकर नई रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि गूगल ट्रांसलेट की तरफ से एंड्रॉयड ऐप में AI फीचर्स को जगह दी जा सकती है। इन फीचर्स को Google Translate के वर्जन 9.3.78.731229477.7 में एक्टिव किया गया था। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही लॉन्चिंग का इंतजार भी किया जा रहा है। गूगल के इस फीचर का अभी तक किसी भी यूजर ने इस्तेमाल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बिलासपुर हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी, पत्नी के बार-बार आत्महत्या के प्रयास और धमकी को माना क्रूरता

इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया गया है। Google Translate ऐप का नया इंटरफेस अब ट्रांसलेशन का फीचर देने वाला है। बहुत जल्द यूजर्स को "Ask a Follow-up" बटन दिखाई देगा। यूजर्स इस बटन पर टैप करके AI के कई फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं, जो ट्रांसलेशन को बेहतर बनाने और उसे अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज़ करने में मदद करेंगे। यूजर्स गूगल ट्रांसलेशन के स्पीकर आइकन पर क्लिक करके इसे सुन सकते हैं। इसकी मदद से वह प्रोनाउंसिएशन तक आसानी से सुन सकते हैं। फीडबैक ऑप्शन के साथ आपको ये फीचर मिलने वाला है। इसकी मदद से उन्हें जवाब समझने में मदद मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें :  "रामलला की माता "आर्ट ऑफ लिविंग मंडली के द्वारा भव्य रूप से मंचन पंडित दीन दयाल ऑडोटोरियम रायपुर के शुभारंभ

Google का नया फीचर
Google की तरफ से यूजर्स के लिए प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर की शुरुआत की गई है। गूगल ने रिजल्ट अबाउट यू फीचर में नए ऑप्शन को जोड़ा गया है। यहां पर यूजर्स बहुत सारे पर्सनल जानकारी शेयर कर सकते हैं। इस टूल के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने फोन नंबर, ईमेल, घर का पता, क्रेडिट कार्ड की जानकारी और अन्य संवेदनशील डेटा को सर्च रिजल्ट्स से हटाने की रिक्वेस्ट कर सकता है। गूगल का ये नया टूल इसकी इजाजत देता है। सर्च रिजल्ट में डेटा हटाने से काफी मदद मिलने वाली है। इसके अलावा भी गूगल की तरफ से बहुत सारे अपडेट्स लाए जा रहे हैं। इस फीचर का आप सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment