न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी T20 Tri Series 2025, टाईमटेबल जारी

नई दिल्ली
जिम्बाब्वे की टीम जुलाई में एक ट्राई सीरीज के मेजबानी करने जा रही है, जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा लेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। आईपीएल के बाद इस सीरीज का आयोजित करने का ऐला हुआ है। इस दौरान जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। ट्राई सीरीज से पहले जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगा और ट्राई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

ये भी पढ़ें :  महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय धुआंधार पारी, भारत ने बनाया 240+ का स्कोर

14 जुलाई से ट्राई सीरीज की शुरुआत
टी20 ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे, जबकि क्वींस स्पोर्ट्स क्लब टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। 28 जून से 2 जुलाई के बीच साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा, तो 6 से 10 जुलाई के बीच दोनों टीमें दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 14 जुलाई से ट्राई सीरीज की शुरुआत होगी। 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट खेलेगी और 7 से 11 अगस्त के बीच दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टीम में दोहरी जिम्मेदारी मिल चुकी है, पहला असाइनमेंट जल्द शुरू होने वाला है

यह पहली बार होगा जब प्रोटियाज टीम 2014 के बाद से जिम्बाब्वे में टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम एक दूसरे के साथ दो-दो बार खेलेगी। 2018 के बाद से यह जिम्बाब्वे में पहली टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर माकोनी ने उम्मीद जताई कि यह संभावित ऐतिहासिक घरेलू सीज़न देश में खेल को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें :  एआईटीए अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापिस लिया

 

Share

Leave a Comment