नोएडा वासी अब अगर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने पंप पर जाते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा

नोएडा
नोएडा वासी अब अगर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने पंप पर जाते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा। 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप से आपको खाली तहाथ ही आना पड़ेगा। तो अगर आपको इसकी आदत है, इसे सुधार लीजिए।

दरअसल, परिवहन विभाग ने 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान की शुरुआत की है। परिवहन विभाग ने जिले में जितने पेट्रोल पंप हैं, सभी को नोटिस भेजकर नो हेलमेट नो फ्यूल स्लोगन के होर्डिंग लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के भी आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :  ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत एक्यूआई

बता दें कि पिछले बुधवार को परिवहन विभाग के कमिश्नर बीएन सिंह ने मेरठ मंडल के आरटीओ और एआरटीओ के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लिए नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके चलते डीएम मनीष वर्मा ने शुक्रवार को परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment