Odisha News : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

 

उर्वशी मिश्रा, भुवनेश्वर/ओडिशा, 30 जनवरी, 2023

भुवनेश्वर। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। उन पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ था। मंत्री पर पुलिस विभाग के एएसआई ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह लहूलुहान होकर अपनी कार में ही गिर गए थे। आनन-फानन में उन्हें भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया जहां सीएम नवीन पटनायक भी उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे।

घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में घटी जहां एक एएसआई ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भावपूर्ण थी, दोनो नेताओं में हुई भावुक बातचीत

सीएम ने जांच के आदेश दिए

ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया, ‘सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं।’ घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि अपराध शाखा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री कार से उतरते हैं, उन्हें सीने में गोली मार दी जाती है। वह सीने में हाथ लगाए कार में गिर जाते हैं। देखते ही देखते उनके सीने से खून बह रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Raipur : अग्रवाल युवा मंडल द्वारा पतंग उत्सव, “रिश्तों का मांझा 2 “ का हुआ भव्य आयोजन

घटना के बाद ब्रजराजनगर में तनाव उत्पन्न हो गया है और बीजेडी के मंत्री के समर्थक ‘सुरक्षा चूक’ पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ का दावा है कि मंत्री को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच के बाद ही और जानकारियां सामने आ पाएंगी।

कौन थे नब किशोर दास?
गौरतलब है कि मंत्री नब किशोर दास खनन केंद्र झारसुगुड़ा के ताकतवर नेता थे और वर्ष 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेडी में शामिल हुए थे। माना जाता है कि उनका कारोबारी हित कोयला खनन, परिवहन और आतिथ्य क्षेत्र में है।

ये भी पढ़ें :  पराली जलाने वालों पर अब लगेगा दोगुना जुर्माना, केंद्र सरकार का फैसला

इस बीच, गोपाल दास की पत्नी जयंती ने गंजाम जिले के बरहमपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें टेलीविजन चैनलों से जानकारी मिली है कि उनके पति ने मंत्री को गोली मारी है। .

जयंती ने बताया कि दास को गत सात-आठ साल से कुछ मानसिक समस्या है, वह दवा लेता है और सामान्य दिखता है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने सुबह बेटी को वीडियो कॉल किया था। जयंती ने बताया कि दास की मंत्री से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच की मांग की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment