ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रो के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल की शुरुआत पर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की।

नीरज चोपड़ा ने  इंस्टाग्राम के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक विवाह के जोड़े में आंखें बंद कर हाथ जोड़े भगवान को याद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।” इस पोस्ट में उन्होंने अनोखे अंदाज में अपनी पत्नी का नाम बताया। उन्होंने पहले नीरज लिखा, फिर दिल की इमोजी बनाई फिर अपनी पत्नी का नाम हिमानी लिखा।

ये भी पढ़ें :  इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना

नीरज चोपड़ा की इस खबर ने उनके फैंस और खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ा दी है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई है, और उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं। नीरज ने अपने जीवनसाथी के साथ तस्वीर साझा की, जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही थी। उनकी शादी की खबर ने न केवल उनके फैंस बल्कि पूरे खेल जगत को सरप्राइज दिया है।

ये भी पढ़ें :  साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान की टीमों का ऐलान, बाबर आजम की टेस्ट में वापसी, शाहीन अफरीदी अभी भी बाहर

ज्ञात हो कि 2021 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भारतीय खेल जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भी उन्होंने रजत पदक जीता था। उनकी उपलब्धियां और मेहनत उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाती हैं। उनके फैंस इस नए सफर में उनकी खुशियों और सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment