आगरा
बीते दिनों आगरा शहर रण क्षेत्र बन गया था। राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर प्रदर्शन करते हुए करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। इस दौरान पुलिस से भिड़ंत भी हुई थी। अब एक बार फिर से मामला तूल पकड़ रहा है क्योंकि करणी सेना ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया है। पुलिस ने कमर कस ली है और एक हजार नए डंडे मंगवाए गए हैं। पुलिस ने दंगा रिहर्सल भी किया है।राणा सांगा जयंती के मौके पर आगरा में करणी सेना ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। कल यानि 12 अप्रैल को आगरा के घड़ी रामी में होने वाले कार्यक्रम में 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। करणी सेना ने सबको 'एक झंडा-एक डंडा' लाने को कहा है।
दरअसल, 12 अप्रैल शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने कार्यक्रम का आयोजन किया है। ऐसी खबर है कि पुलिस इस कार्यक्रम से जुड़े मुख्य लोगों को 'हाउस अरेस्ट' करने की तैयारी में है। आगरा पुलिस ने 1 हजार नए डंडे मंगवाए हैं और साथ में 1200 हेलमेट भी। अनुमान है कि 3 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। करणी सेना ने सबको 'एक झंडा–एक डंडा' लाने को कहा है। पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।
करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने आगरा के गांव रामी गढ़ी में भूमि पूजन किया। यहां टेंट लगाने का भी काम चल रहा है। यह माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग पहुंच सकते हैं। यह कार्यक्रम सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले हो रहा है। 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर केवल राणा सांगा की प्रतिमा होगी। इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा।
लोहे की जालियों से लैस की गईं पुलिस की गाड़ियां
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़ियों पर लोहे की जालियां भी लगाई जा रही हैं, ताकि किसी भी संभावित पथराव या हमले की स्थिति से निपटा जा सके. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है.
भारी पुलिस बल की तैनाती
करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की पूरी रणनीति बना ली है. एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), आठ कंपनियां पीएसी (PAC) और सैकड़ों पुलिसकर्मी व अधिकारी जनसभा स्थल से लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर तक तैनात रहेंगे. पुलिस की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर माहौल न बिगड़ने पाए.
नोटिस दी जा रही
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि जो लोग समाज में हिंसा या अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर कानून की नजर पहले से है. ऐसे लोगों को नोटिस थमा दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है. जिन लोगों द्वारा भड़काऊ, हिंसात्मक या समाज को बांटने वाली पोस्ट की जा रही हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. अब तक 1300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. पुलिस की डिजिटल टीम लगातार पोस्ट्स की मॉनिटरिंग कर रही है.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल, राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए एक विवादित बयान को लेकर क्षत्रिय करणी सेना में जबरदस्त आक्रोश है. कुछ दिन पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद सुमन के आगरा स्थित घर पर प्रदर्शन भी किया था, जिसमें पुलिस से झड़प भी हुई थी. अब करणी सेना ने इस पूरे मुद्दे को लेकर राणा सांगा की जयंती पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
जनसभा की तैयारियां जोरों पर
आगरा जिले के गढ़ी रामी गांव में 12 अप्रैल को होने वाली इस जनसभा के लिए करीब 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के खेत खाली कराए गए हैं. करणी सेना के पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. गांव-गांव, कस्बा-कस्बा बैठकों के जरिए लोगों को जोड़ा जा रहा है.
करणी सेना की मांगें
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने प्रशासन को साफ संदेश दिया है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगला कदम वे खुद उठाएंगे. उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
– सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए.
– उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
– करणी सेना कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए जाएं.
– सांसद और उनके पुत्र की संपत्तियों की जांच कराई जाए-
– सांसद को समाजवादी पार्टी से निकाला जाए.
प्रशासन का दो टूक संदेश
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जनसभा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पूरी योजना तैयार है. साथ ही तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि कोई भी शरारती तत्व माहौल खराब न कर सके.
पुलिस ने कार्यक्रम की इजाजत दे दी है। हालांकि पुलिस इस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर है और 3 लेयर के सिक्योरिटी प्लान को तैयार किया है। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर के मद्देनजर 1200 हेलमेट, 1000 डंडे और बॉडी प्रोटेक्टर भी मंगवाएं हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।
आयोजकों का कहना है कि पूरे देश में करणी सेना और अन्य संगठन जनसंपर्क में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर पीले चावल दिए जा रहे हैं। सबको एक झंडा, एक डंडा लाने के लिए कहा गया है। हालांकि कई सोशल मीडिया अकाउंट से डंडा, भाला, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील तक की जा रही है। पुलिस की तरफ से भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की पहचान की गई है। सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई अकाउंट ब्लॉक कराए गए हैं।