Raipur : भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए आज से फिर मिलेगी ऑनलाइन टिकट… इस समय से शुरू होगी बुकिंग

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 18 जनवरी, 2023

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडिय में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। एक बार फिर आज शाम 4 बजे से विंडो पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन टिकट मिलेगी।

टिकटों को लेकर स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि टिकट फिर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा मगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ : तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने संशाधन, वेतन, पदोन्नति, वाहन हेतु शासन के समक्ष मांग रखा

इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा जैसे मसलों पर बात की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा,सेंध और नवागांव द्वारा बनाएं गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment