ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाया शतक, टीम इंडिया पहुंची 200 रन के पार

लीड्स

 हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाकर कमाल कर दिया। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में यह 9वां शतक है। राहुल ने अपना यह 9वां शतक 202 गेंद में पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। केएल राहुल की इस शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया की लीड 200 रन के पार पहुंची। केएल राहुल ने भारत के लिए पहली पारी में भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, पहली पारी में वह 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह नहीं चूके और सैकड़ा जड़ दिया।

ये भी पढ़ें :  20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने भारतीय टीम को दी चेतावनी, टीम का रिकॉर्ड दमदार

पहली पारी में केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी से ही भारतीय टीम 471 रन बनाने में सफल रही थी। राहुल ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 91 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस ठोस शुरुआत के बाद यशस्वी ने इसका फायदा उठाया और इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले टेस्ट में ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें :  PCB का सख्त रुख बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का T20I करियर खत्म

शुभमन और ऋषभ पंत ने भी लगाई सेंचुरी
पहली पारी में सिर्फ यशस्वी ही नहीं, बल्कि ऋषभ पंत ने भी शतक लगाया था। शुभमन गिल पहली पारी में 147 रन बनाकर बना आउट हुए थे, जबकि ऋषभ पंत ने 134 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, दूसरी पारी में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और वह 8 रन ही बना पाए, लेकिन पंत ने टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से मोर्चा संभालते हुए तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें :  भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में खोला था पंजा
शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का खेल दिखाया। बुमराह टीम इंडिया के लिए पारी में 5 विकेट हासिल किए। विदेशी धरती पर बुमराह ने 12वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लेकर पूर्व दिग्गज कपिल देव की बराबरी की थी। बुमराह के अलावा टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट आया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment