मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे उज्जैन

भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वर्गीय पिता सेठ पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज उज्जैन पहुंचे। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सीएम से भेंट कर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वहां मौजूद रहे।

दरअसल, बीते मंगलवार (3 जनवरी) को सीएम डॉ. मोहन के पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जिससे पूरे परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है। Lalluram.com और न्यूज़ 24 एमपी-सीजी के चेयरमैन नमित जैन भी आज उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और उनके पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें :  MP सरकार ने चीतों के संरक्षण के लिए खाली कराए 11 गांव, घूमने के लिए मिलेगा बड़ा जंगल

सेठ पूनमचंद यादव को समाज में उनकी सादगी और निष्ठा के लिए जाना जाता था, और उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सीएम डॉ यादव के परिवार के प्रति संवेदनाओं का सिलसिला अब भी जारी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment