पन्ना का हीरा अब बना ग्लोबल ब्रांड: हीरे को मिला GI टैग, जिले में खुशी की लहर

पन्ना

 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पन्ना को आज बड़ी खुशखबरी मिली है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की खानों से निकलने वाले हीरे को खास पहचान मिल गई है। इस पहचान का नाम है जीआई टैग। जीआई टैग मिलने से अब पन्ना के हीरे की खास पहचान स्थापित होगी। इस उपलब्धि के कारण मध्य प्रदेश के पन्ना से निकलने वाले हीरे की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देने लगेगी।

ये भी पढ़ें :  जीआईएस-भोपाल में हुए निवेश संगम से तेज होगी हरित और श्वेत क्रांति, देश का "फूड बास्केट" बनेगा मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को होगा बड़ा लाभ

पन्ना के हीरे को जीआई टैग मिल गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब पन्ना के हीरों की चमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ जाएगी। खास बात ये है कि, जिले में हीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान: अब कोदो-कुटकी की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, किसानों को मिलेगा लाभ

पन्ना में निकलते हैं तीन प्रकार के हीरे

सूबे के पन्ना जिले की खदानों से तीन प्रकार के हीरे निकलते हैं। जेम ( व्हाइट कलर ), ऑफ कलर ( मैला रंग ) और इंडस्ट्रियल क्वालिटी (कोका कोला कलर) के हीरे निकलते हैं। उनकी गुणवत्ता की पहचान हीरा कार्यालय के पारखी करते हैं। हीरे की क्वालिटी उसकी चमक के आधार पर तय होती है। इसी आधार पर उसकी कीमत भी सुनिश्चित की जाती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment