कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 पर एफआईआर, सड़क जाम में यात्री बसें, पब्लिक और एंबुलेंस फंसी रही

बलौदाबाजार

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा समेत 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव 7 महीने बाद शुक्रवार को जेल से रिहा हुए। पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में FIR दर्ज की है।

FIR में देवेन्द्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान का नाम शामिल है। इनमें नीता लोधी भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर हैं। गंज थाने में BNS की धारा 126(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :  धर्मांतरण रूपी बीमारी का सर्व सुलभ ईलाज “घरवापसी”, यह लाईलाज बीमारी नहीं हैं हिंदू समाज के जगते ही यह छू मंतर हो जायेगी : प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

FIR के मुताबिक, देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाड़ियां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
 

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ पितृ दिवस, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बयान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment