राजस्थान-कॉनफेड एवं भण्डार को 59 करोड़ रुपए भुगतान, आरजीएचएस में दवाइयों की आपूर्ति का था बकाया

जयपुर।

सहकारिता विभाग द्वारा किये गए प्रयासों के परिणामस्वरूप राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने राजस्थान राज्य उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) एवं भण्डार को बकाया 59 करोड़ रुपये की राशि के भुगतान हेतु आदेश जारी कर दिया है। यह भुगतान आरजीएचएस के अंतर्गत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क दवाओं के पेटे किया गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में एकादशी पर निकली यात्रा पर पथराव के बाद माहौल गर्म

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि उक्त राशि लम्बे समय से बकाया चल रही थी। कॉनफेड एवं भण्डार को बकाया राशि का भुगतान हो जाने से संस्था का कार्य और गति पकड़ेगा एवं आरजीएचएस योजना के अंतर्गत मरीजों को निर्बाध दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment