पीएचई सचिव पी. नरहरि ने 8वें इंडिया वाटर वीक 2024 में की सहभागिता

भोपाल

सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. नरहरि ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 8वें इंडिया वाटर वीक 2024 में हिस्सा लिया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में सचिव नरहरी ने जल प्रबंधन, सतत विकास और स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के विषय में अपने विचार साझा किए।


इस अवसर पर सचिव नरहरि ने जल संरक्षण और प्रबंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "हमारा विभाग जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठा रहा है। समाज के हर वर्ग तक स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।"उन्होंने विभाग की प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत आएंगे भोपाल, विद्या भारती के अभ्यास वर्ग का करेंगे उद्घाटन

इंडिया वाटर वीक 2024 एक प्रमुख मंच है, जहां नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं के बीच जल प्रबंधन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उपायों पर विचार-विमर्श किया जाता है।

8वां इंडिया वाटर वीक 2024 में आयोजित प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के द्वारा भी लगाये गए स्टाल का सचिव पी. नरहरि,प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश जल निगम वी. एस. चौधरी कोलसानी एवं प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.के. सोनगरिया ने अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें :  डॉ. कुड़रिया, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरू नियुक्त

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से इस आयोजन में की गई सहभागिता ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में विभाग की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment