दिल्ली की जगह लखनऊ में उतारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विमान, खराब मौसम की वजह से आसमान में 8 चक्कर लगाए

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 अक्टूबर, 2023

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्‍ली ले जा रहे एक विशेष विमान को लखनऊ में उतारा गया। सीएम बघेल एक चार्टेड विमान से सोमवार को रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  Odisha Train Accident : बालासोर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रेन हादसे वाली जगह का करेंगे दौरा, घायलों से मिलेंगे

बतादें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम बघेल सोमवार को रायपुर से दिल्‍ली रवाना हुए थे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद है। सीएम बघेल सहित इन सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होना है।

ये भी पढ़ें :  जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध होने की जरूरत : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दिल्‍ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक है। बैठक में कांग्रेस प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट को लेकर चर्चा होगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्‍यों के साथ ही छत्‍तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment