PM Modi : ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मिले पीएम मोदी, आज 20 हजार भारतीयों को करेंगे संबोधित

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 23 मई, 2023

जापान से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा अंतिम चरण में है। आज पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे। उन्होंने यहां विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मीटिंग की। वह अपने दो दिवसीय दौरे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और बड़े इनफ्लूएंसर्स से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद सिडनी के ओलंपिक पार्क में सुपर शो होगा, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे 20 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कंपनियों के सीईओ ने काफी खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी को एक प्रभावशाली शख्सियत बताया है। ऑस्ट्रेलियनसुपर के सीईओ पॉल श्रोडर ने कहा, “हमारी मुलाकात काफी प्रभावशाली रही और प्रधानमंत्री बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह व्यापार को समझते हैं, जो कि एक खुशी की बात है। पीएम ने भारत के लिए अपने सपनों को लेकर बात की जो एक बड़ा संदेश है…” उन्होंने आगे कहा, “…ऑस्ट्रेलियनसुपर भारत में निवेश करता है…और वहां हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है।”

ये भी पढ़ें :  हरियाणा के नाम संदेश में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 'दलाल और दामाद का सिंडिकेट'

पीएम मोदी ने हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की सीईओ गीना राइनहार्ड से भी बातचीत की। इसके अलावा, उनकी फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट से भी मुलाकात हुई। फोर्टेस्क्यू ने मीटिंग के बाद कहा कि जीवाश्म ईंधन क्षेत्र के पास सीमित समय है और इसे ऐसे ईंधन से बदला जाना चाहिए जो किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि इसमें स्पष्टरूप से पीएम मोदी वैश्विक चैंपियन हैं।

ये भी पढ़ें :  Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह आज, सीएम बघेल, कुमारी शैलजा होंगी शामिल

वहीं, नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय विज्ञान में भारत की क्षमता बढ़ती जा रही है क्योंकि भारत इसे बढ़ावा देने के लिए निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी निश्चित रूप से मेरे जीवनकाल में सबसे अधिक दिखाई देने वाले नेताओं में से एक हैं। वहीं, सेलिब्रिटी शेफ और रेस्टोरेंट की मालिक सारा टॉड ने भी पीएम मोदी की तारीफ की और कहा, “प्रधानमंत्री इतने अविश्वसनीय व्यक्ति हैं। मैं उनसे मिलकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं और मैं देख सकती हूं कि उन्हें देश की काफी परवाह है।” ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला ने कहा, “हमने एक ऐसी चीज के बारे में बात की जिसे लेकर मेरा भी जुनून है, वह है स्वच्छता। भारत का ‘स्वच्छ भारत अभियान- पीएम मोदी विश्व स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर 1 चेंजमेकर हैं। कोई नंबर के करीब भी नहीं आ पाता है।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment