PM Security Breach : पंजाब में पीएम की हुई सुरक्षा चूक में सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 21 मार्च, 2023

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक में कार्रवाई के आदेश दिए है। जिम्मेदार पूर्व डीजीपी एस चट्टोउपाध्याय, फिरोजपुर रेंज के तत्कालीन डीआईजी इंदरबीर सिंह और फिरोजपुर के तत्कलीन एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के खिलाफ पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।

साथ ही सरकार ने सोमवार को तत्कलीन एडीजीपी लॉ एड ऑर्डर नरेश अरोड़ा, तत्कलीन एडीजीपी साइबर क्राइम जी नागेश्वर राव, तत्कलीन आईजीपी पटियाला रेंज मुखविंदर सिंह, तत्कलीन आईजी काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल, तत्कलीन डीआईजी फरीदकोट सुरजीत सिंह और मोगा के तत्कलीन एसएसपी चरण सिंहजीत को नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले विवाद में शशि थरूर की एंट्री, बोले- भारत को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है...

इन अधिकारियों से पूछा गया है कि जांच समिति के सिफारिश के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नही शुरू की जानी चाहिए। जांच समिति सुप्रीम कोर्ट के अनुसार गठित हुई थी इस संबंध में विजय कुमार जंजुआ का कहना है की अधिकारियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा और उन्हें सुनने के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी चट्टोउपाध्याय सेवानिवृत्त हो चुके है।

इंदरबीर सिंह को डीआईजी (प्रशासन) पीएपी, फिल्लौर और हरमनदीप हंस को एआईजी काउंटर – इंटेलिजेंस के रूप मे तैनात किया गया है प्रधानमंत्री ने 5 जनवरी 2022 को पंजाब का दौरा किया था। पिछले हफ्ते ही गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में पूछा था।

ये भी पढ़ें :  हैदराबाद : अमित शाह ने 54वें CISF स्थापना दिवस परेड के अवसर पर बैफल रेंज 'अर्जुन' का किया उद्घाटन, बोले- नियंत्रण में नक्सली और आतंकवादी

इसी दौरान फिरोजपुर के एक पुल में पीएम मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों की वजह से रूकना पड़ा था और फिर प्रधानमंत्री को कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा यह बड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को दी गई थी। इस महत्वपूर्ण जांच कमेटी में केंद्र और राज्य सरकार के भी अधिकारियों को शामिल किया गया था इस कमेटी ने सुरक्षा में हुई चूक समेत घटना के सभी पहलुओं पर जांच की थी।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर दिया संदेश,रेडियो संवाद का सशक्त माध्यम

आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चूक कैसे हुई थी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को पंजाब दौरे पर थे पीएम पंजाब में सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफिले के बीच में एक पुल पर प्रदर्शनकारी आ गए थे और प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट तक जहां का तहां खड़ा रहा और बताया जा रहा है की जहां प्रधानमंत्री का काफिला रूका था वह इलाका आंतककियों और तस्करों का गढ़ माना जाता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment