पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ई रिक्शा जब्त

 पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ई रिक्शा जब्त

फरार आरोपी मुकेश सिसोदिया निवासी कंचनपुर के विरुद्ध अवैध शराब एवं मारपीट के 4 अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ विक्रय, संग्रह एवं परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
थाना चंदला पुलिस को रात्रि भ्रमण के दौरान चंदला सरवई रोड ग्वालभाटा के पास एक ई रिक्शा में अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ई रिक्शा चालक के बगल में बैठा व्यक्ति भाग गया। घेराबंदी कर ई रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई। ई रिक्शा में 2 प्लास्टिक की केन जिसमें अवैध मादक पदार्थ महुआ की कच्ची शराब भरी हुई थी। अवैध मादक पदार्थ एवं ई रिक्शा कीमत करीब 2 लाख रुपए जप्त कर आरोपी ई रिक्शा चालक शोभालाल पाल को अभिरक्षा में लिया गया।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (आयुष) में 5 सितंबर को लगेगा वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर

थाना चंदला में अवैध शराब परिवहन के दोनों आरोपी
1. शोभालाल पाल पिता नत्थू पाल निवासी ग्राम बल्दूपुरवा थाना बंसिया
2. फरार आरोपी मुकेश सिसोदिया निवासी ग्राम कंचनपुर थाना चंदला

के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपी मुकेश सिसोदिया के विरुद्ध अवैध शराब एवं मारपीट जैसे 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी शोभालाल को न्यायालय पेश किया जा रहा है, फरार आरोपी मुकेश की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़ें :  कुंदुल जंगल में पुलिस सर्चिंग पार्टी व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल

उक्त कार्यवाही एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक बद्री अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक सुरविंद्र सिंह, आरक्षक परशुराम, प्रवीण एवं छोटेलाल की भूमिका रही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment