पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, लूट और हत्या के कई मामलों में था फरार

बूंदी

पुलिस मुख्यालय और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी और उद्घोषित अपराधी करणनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट, डकैती, हत्या, नकबजनी और चोरी जैसे कुल 5 मामलों में फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर की देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कांग्रेस से निलंबित, बागी होने पर लिया एक्शन

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कोटा रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत की गई। सदर थाना अधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें :  कोटा में सुसाइड का मामला थम नहीं रहा, आज एक और कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया

एसपी मीणा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधियों और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी की गई। अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार की निगरानी में किया गया। सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment