प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में चार राज्यों का करेंगे दौरा, पचास हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात

 

 

राधेश्याम मिश्रा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 06 जुलाई, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो दिन के दौरे पर चार राज्यों में जाएंगे। वे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में करीब पचास हजार करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

कल पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के रायपुर में करीब 6400 करोड़ रुपये की लागत की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे कल ही उत्‍तर प्रदेश में गोरखपुर से दो वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़- रायगढ़ में करंट से हाथियों की मौत पर बीटगार्ड नपे, डिप्टी रेंजर भी नपेंगे!

अगले दिन प्रधानमंत्री तेलंगाना में राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित वारंगल में करीब 6100 करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बाद में वे राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी तीस बिस्तरों वाले एक नये कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment