पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स का आज आईपीएल-2025 में सामना पंजाब किंग्स से उसके घर में है। दोनों ही टीमें जीत के रास्ते पर वापसी की कोशिश में हैं। पंजाब को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच भी उसने अपने घर में खेला था जो उसका सीजन का पहला घरेलू मैच था। वहीं चेन्नई को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :  अगर हालात नियंत्रण में नहीं आए और आईपीएल 2025 पूरी तरह से रद्द हो गया तो क्या होगा?

इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें एमएस धोनी पर होंगी। धोनी बीते कुछ मैचों से अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं और ऐसे में अगर वह आज के मैच में बाहर बैठ जाएं तो हैरानी नहीं होगी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान की शर्मनाक हार से निराश नहीं हैं शोएब अख्तर, मैच में मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम व मैनेजमेंट को कोसा

बेंच: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, परवीन दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैश्यक

पंजाब की पहले बल्लेबाजी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment