न्यू कटनी जंक्शन से उमरिया रेलखंड पर 7 जून तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा

जबलपुर
 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार से 6 दिन तक नहीं चलेगी। वापसी में भी अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन 6 दिन तक निरस्त रहेगी। रेलवे की ओर से कटनी में अधोसंरचना संबंधी कार्य किया जाना है। इस दौरान न्यू कटनी जंक्शन से उमरिया रेलखंड पर 1 से 7 जून के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलमार्ग से होकर चलने वाली कुल 18 ट्रेनों को एक से 8 जून तक निरस्त किया गया है। वहीं, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। जबलपुर से अंबिकापुर के बीच एकमात्र सीधी ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस है।
नैनपुर-जबलपुर के रास्ते चलेगी ट्रेन

ये भी पढ़ें :  राहत :पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 18 रेलगाड़ियां भोपाल मण्डल के स्टेशनों में रुकेगी

रेल अधोसंरचना कार्य के दौरान बरौनी-गोंदिया-बरौनी (15231/32) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन दो से 6 जून के बीच अपने आरंभिक स्टेशनों से निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी। दुर्ग-बिलासपुर-शहडोल-कटनी के स्थान पर नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते गंतव्य आएगी-जाएगी।
झलवारा स्टेशन से जोड़ी जाएगी कार्ड लाइन

न्यू कटनी जंक्शन के पास रेल अधोसंरचना संबंधी कार्य के दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर की नई लाइन का विस्तार किया जाएगा। सिंगरौली रेलमार्ग पर स्थित कटंगी-खुर्द से झलवारा स्टेशन तक बनी कार्ड लाइन को जोड़ा जाएगा। इससे बनने पर सिंगरौली से आकर बिलासपुर की ओर ट्रेनों सीधे आवाजाही कर सकेंगी। अभी सिंगरौली से बिलासपुर आने-जाने वाली मालगाड़ी का एनकेजे यार्ड में इंजन बदलना पड़ता है, जिससे अब निजात मिल जाएगी।
ये ट्रेन की गई निरस्त

ये भी पढ़ें :  तुलसीराम सिलावट ने कहा- जल गंगा संवर्धन अभियान देश में जन-आंदोलन के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहा

    जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 जून तक

अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 जून तक
भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक
रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 व 6 जून तक
चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 व 7 जून तक
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 2 व 5 जून
रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 3 व 6 जून
हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर 3 व 6 जून
दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर 4 व 7 जून
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 3, 5 व 7 जून
अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5 व 7 जून
गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 2 से 7 जून
ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 3 से 8 जून

ये भी पढ़ें :  ट्रेन के वाशरूम में आधे घंटे बंद रही महिला, रेलवे पर 40 हजार रुपये का फाइन

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment