रेल मंत्रालय ने नया सुपर ऐप SwaRail ऐप किया लॉन्च

नई दिल्ली

रेल मंत्रालय ने नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग, फूड आर्डर और पीएनआर चेक करने के साथ कई तरह काम किये जा सकेंगे। अभी तक इन सारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स या फिर पोर्टल की जरूरत होती थी, लेकिन अब एक ही ऐप पर सारी सुविधाएं मिलेंगी। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यूजर्स पहले से काफी सुविधा हो सकती है। इन दोनों ऐप को एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म बीटा में उपलब्ध करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  OnePlus ने नवीनतम टैबलेट, वनप्लस पैड किया लॉन्च

SwaRail सुपरऐप में क्या मिलेंगे फायदे
इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेंशन सिस्टम यानी CRIS ने विकसित किया है। SwaRail सुपरऐप से यूजर ऑनलाइन रिजर्व और अनरिजर्व टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा ऐप पर पर्सल और डिलीवरी को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा ट्रेन में ऐप की मदद से फूड ऑर्डर कर पाएंगे। इसके अलावा Rail Madad से शिकायत दर्ज करने के साथ जानकारी हासिल कर पाएंगे। ऐप में कोच पोजिशन, और रिफंड क्लेम की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  शादी के 2 साल बाद मां बनी देवोलिना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म

कैसे कर पाएं Swarail ऐप का इस्तेमाल
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की मानें, तो PNR चेक करने पर उस ट्रेन से जुड़ी सारी डिटेल भी डिस्प्ले की जाएगी। इसमें केवल एक बार साइन-अप करना होगा। इसमें मोबाइल नंबर या फिर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसका इस्तेमाल अन्य इंडियन रेलवे ऐप जैसे IRCTC RailConnect और UTS Mobile App पर भी किया जा सकता है। मतलब आईआरसीटीसी ऐप पहले जैसे मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें :  फिल्म संगी का ट्रेलर रिलीज

बायोमेट्रिक डिटेस से कर पाएंगे लॉगिन
इसके अलावा यूजर ऐप को ऑनबोर्ड करने के लिए अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऐप क्रेडेंशियल्स का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐप में एम-पिन और बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन लॉगिन ऑप्शन मिलता है। यूजर ऐप को लेकर फीडबैक दे सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment