नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। भारतीय पारी में 4.5 ओवर का खेलने होने के बाद मौसम ने करवट बदली और फिर मैच शुरू नहीं हुआ। खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 52/0 था। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 23 जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। मैच पर भले ही मौसम की मार पड़ी लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीत ली। सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश में धुला था।
पांचवे मैच पर पड़ी मौसम की मार
पांचवे टी20 पर मौसम की मार पड़ी है। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।
Share


