योगेश कुमार,न्यूज़ राइटर, रायपुर, 20 जुलाई 2024
रायपुर। जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन ने 6 ईई को निलंबित कर दिया है, बताया जा रहा है की जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता से जगदीश कुमार, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता से यू.के. राठिया, बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता से चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता से आर.के. धनंजय, अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता से एस.पी. मंडावी और सुकमा के कार्यपालन अभियंता से जे.एल. महला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार दुर्ग के कार्यपालन अभियंता से उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के कार्यपालन अभियंता से सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता से एस.एस. पैकरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता से कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है