रायपुर पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाला युवक को किया गिरफ्तार

रायपुर

 थाना आमानाका पुलिस ने विशेष अभियान के तहत टाटीबंध छठ तालाब के पास से एक आरोपी को प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 06.92 ग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.29 लाख रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ें :  यात्रियों के लिए ज़रूरी खबर: रायपुर स्टेशन पर जनरल टिकट लेने की जगह हुई शिफ्ट

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी उमेश यदु उर्फ गोलू (36 वर्ष), निवासी हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर, टाटीबंध हीरापुर छठ तालाब के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें :  Rahul Gandhi Disqualified : भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने पर कहा... 'कुछ लोगों ने इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी'

संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इलाके में दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हित किया और पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उमेश यदु उर्फ गोलू बताया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 06.92 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई.

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मेडिकल कॉलेज के ‘‘डायमंड जुबली समारोह‘‘ के शुभारंभ के साथ 700 बिस्तर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन

आरोपी युवक के पास से हेरोइन (चिट्टा) – 06.92 ग्राम (कीमत 69,200 रुपए ), हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल (CG-04-PJ-3092), मोबाइल फोन, कुल जब्त संपत्ति: 1,29,200 रुपए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment