Rajnandgaon : लड़के ने लड़की बनकर दोस्त से किया चैट फिर वसूलता रहा रुपये, मिलने बुलाया तो खुली पोल, रेत दिया दोस्त का गला

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, राजनांदगांव, 08 मई, 2023

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम मेढ़ा में सब स्टेशन के पास नाले में बीते शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक की लाश मिली थी। जिसे धारदार हथियार से वार कर मार दिया गया था। जिसे आज डोंगरगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा किया।

 

तीन मई को झाड़ियों में मिला था युवक का शव

जानकारी के मुताबिक, मेढ़ा के विद्युत सब स्टेशन के पास झाड़ियों में पांच मई को एक युवक का शव मिला था। शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। शव की पहचान लालबहादुर नगर निवासी कोमेश साहू (26) के रूप में हुई। कोमेश तीन मई को दोस्त की शादी में कवर्धा के सिंगनपुरी जाने की बात कहकर निकला था। जब देर शाम तक घर ही नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे कॉल किया, पर संपर्क नहीं हो सका। उसका पता नहीं चलने पर अगले दिन चार मई को परिजनों ने चिचोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री साय बेमेतरा में तुषार साहू के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल, शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस

 

मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने जांच शुरू की तो कोमेश का मोबाइल नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मेढा गांव में पहुंची तो मोबाइल कोमेंद्र के दोस्त देवेंद्र सिन्हा के पास मिला। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी देवेंद्र ने ही कोमेश की हत्या की थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

 

सोशल मीडिया पर मानसी साहू बनकर फंसाया

पुलिस पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि, करीब आठ महीने पहले वह कोमेंद्र से सोशल मीडिया पर मिला था। वहां पर आरोपी ने मानसी नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी। मानसी बनकर बातें करने से कोमेंद्र उसके झांसे में आ गया और प्यार करने लगा। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी ने कोमेंद्र से पहले डेढ़ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी रही। कुछ समय बाद आरोपी ने कोमेंद्र से फिर एक लाख रुपये मांगे।

 

इस बार पैसे मिलकर देने के लिए कहे

ये भी पढ़ें :  भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ... साव, मूणत समेत हजारों कार्यकर्ता मैक कॉलेज में जुटे

आरोपी ने पुलिस को बताया कि कोमेंद्र इस बार भी मान गया, लेकिन इस बार मिलकर देने की बात कही। इसके बाद वह पैसे लेकर मेढा गांव पहुंच गया। इस पर आरोपी देवेंद्र भी पहुंचा और कहा कि मानसी ने रुपये लेने के लिए भेजा है। आरोपी ने कोमेंद्र से रुपये मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। कहा कि, सिर्फ मानसी को ही पैसे देगा। इस पर कोमेंद्र ने मानसी के नंबर पर मैसेज किया। मैसेज का जवाब देवेंद्र ही दे रहा था। कोमेंद्र को उस पर शक हुआ तो उसने देवेंद्र से मोबाइल छीन लिया। सारा सच सामने आ गया। कोमेंद्र ने सारे रुपये मांगे और नहीं देने पर पुलिस में जाने को कहा। इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment