राणा की हैट्रिक, फ्रेंड्स ने यूनाइटेड भारत को छकाया

नई दिल्ली
कप्तान अजय सिंह रावत के अनुभव औऱ प्लेयर ऑफ द मैच जतिन्दर सिंह राणा की दर्शनीय हैट्रिक की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने डीएसए प्रीमियर लीग की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 3-1से हरा कर महत्वपूर्ण अंक जुटाए।

नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ गोल शून्य बराबरी पर रहा लेकिन पाला बदलने के बाद फ्रेंड्स यूनाइटेड के तेवर बदले बदले नज़र आए। खासकर, वेटरन स्ट्राइकर अजय सिंह की सूझ बूझ औऱ जतिन्दर की अचूक निशानेबाजी ने प्रतिद्वंद्वी यूनाइटेड भारत को पूरी तरह रक्षात्मक खेलने को विवश किया। जतिन्दर ने क्रमशः 64,70 औऱ 75वें मिनट में अचूक निशानेबाजी से खेल का रुख बदल दिया। उसके लिए अजय रावत, ईशान, अक्षय राज़ औऱ अक्षय हूर्रिया ने बेहतरीन मौके जुटाए। पराजित टीम का गोल डेनियल ने किया।

ये भी पढ़ें :  ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज बीबीएल से बाहर, स्मिथ, लाबुशेन, ख्वाजा को सीमित मैचों के लिए मंजूरी

दिन के पहले मैच में सीआईएसएफ को वाटिका एफसी ने गोल शून्य बराबर खेल कर अंक बांट लिया। अंक तालिका में टॉप पर चल रही सीआईएसएफ का भाग्य ने साथ दिया तो मैन ऑफ द मैच, वाटिका एफसी के गोली विष्णु प्रसाद ने कई सुन्दर बचाव कर सीआईएसएफ के अरमानों पर पानी फेर दिया। फ्रेंड्स यूनाइटेड ने 16 मैचों में 20, यूनाइटेड भारत ने 7, सीआईएसएफ ने 15 मैचों में सर्वाधिक 34 औऱ वाटिका ने 16 मैचों में 19 अंक जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें :  Junior Women’s Hockey World Cup: भारत की शानदार जीत, वेल्स को 3-1 से हराकर प्लेऑफ में पहुंची

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment