4000 दर्शकों को 3 घंटे इंतजार कराने के बाद भी कॉन्सर्ट में नहीं पहुंचे रैपर Divine

इंदौर

मशहूर रैपर Divine और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी और अभद्रता का आरोप लगा है। इंदौर के एक कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा लोगों के सामने डिवाइन को परफॉर्म करना था। लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बाद भी वह आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे। डिवाइन अपनी टीम के साथ होटल से रवाना तो हुए, पर कार्यक्रम स्थल के बजाय सीधे इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।

ये भी पढ़ें :  द्रौपदी मुर्मू उज्जैन आने वालीं 10वीं राष्ट्रपति होंगी, महाकालेश्वर मंदिर और मंदिर पहुंच मार्ग की विशेष साज-सज्जा के निर्देश

ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि डिवाइन और उनके साथियों ने उसे 2 घंटे तक कार में बंधक बनाए रखा। उसका मोबाइल छीन लिया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद वे बीच रास्ते में कार से उतरकर प्राइवेट टैक्सी में एयरपोर्ट चले गए।

एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों से बचते हुए डिवाइन ने पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एक संस्था द्वारा डिवाइन और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। जबकि एरोड्रम थाना पुलिस ने ड्राइवर के साथ अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment