रश्मिका मंदाना ने किया नई फिल्म का ऐलान

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कुबेर की जबरदस्त सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में एक पोस्ट शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म का फोकस पोस्टर शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल जल्द ही जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :  चैत्र नवरात्रि में बनने जा रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

फिलहाल अनटाइटल्ड ये फिल्म महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ) एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. फैंस उनका अलग अंदाज देखने के बाद से इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें कि सामने आए पोस्टर में रश्मिका मंदाना एग्रेसिव मूड में दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनके हाथ में हथियार और आसपास की जमीन पर एक शव और कुछ आदमी भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में “Hunted. Wounded. Unbroken.” लिखा है. यह लाइन उनके किरदार की मजबूती, जुझारूपन और फिल्म के गंभीर टोन की ओर इशारा कर रही है.

ये भी पढ़ें :  Google Pixel 10 की कीमत में बड़ा गिरावट, इस स्टोर से खरीदें 12,000 रुपये सस्ते

सोशल मीडिया पर फैंस को दिया चैलेंज
इस पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना  ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिका- “क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल क्या हो सकता है? अगर सही जवाब दिया तो मैं आपसे मिलने का वादा करती हूं.” जिसके बाद से ही लोग फिल्म के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment