दु:खद ख़बर..नहाने के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के एक छात्र की डूबने से मौत, डूबे छात्र का शव बरामद

 

अंबिकापुर शहर के नजदीक मेंड्रा स्थित सिंगिटाना नदी में नहाने के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। SDRF की टीम और ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। मामले में मणिपुर पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार अंबिकापुर मेडिकल कालेज के सेकेंड ईयर के छात्र के साथ मुकेश, प्रांजल पैकरा, कमलेश सलाम, शुभम प्रधान मनीष साहू, सौरभ चन्द्रवंसी और ईशु चंद्राकर आज रविवार को छुट्टी होने के कारण शहर के नजदीक मेंड्रा स्थित सिंगिटाना नदी में लगभग 10:30 बजे नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें :  ज्योति कलश कक्ष के खपरैल तोड़कर घुसे दो भालुओं ने जमकर मचाया उत्पात

मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे हुए छात्र का शव बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। मौके पर मणिपुर पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है उनके आने के बाद पीएम की कार्यवाही की जाएगी। नदी में डूबे छात्र का नाम ईशु चंद्राकर बताया जा रहा है। मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election Result : भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हार पर दिया ये बड़ा बयान

छात्र मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में सेकेंड ईयर में अध्ययनरत हैं। सभी हॉस्टल में रहते हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को छात्रों के नदी में नहाने जाने की सूचना तक नहीं थी। कॉलेज प्रबंधन इस बारे में कोई भी बयान देने से अभी बच रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment