दुःखद तस्वीर : माता पिता और मामा के बाइक में गोद में बैठकर जा रही थी छः माह की मासूम…सड़क दुर्घटना ने छीन लिया माता पिता का साया

न्यूज़ राइटर डेस्क, रायपुर, 25 अप्रेल 2024

रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के साथ ही एक और दुःखद तस्वीर सामने आई है।

 

दरअसल दानेश साहू मोटर साइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 04 nh 6697 मे चालक परिवार के 4 सदस्यों के साथ फरहद से बिरगांव जा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में कबाड़ी समेत 4 गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने पर कैसा शिकंजा

 

इस दौरान टेकारी मोड़ के पास नेशनल हाईवे रिंग रोड नंबर3 मे एक कंक्रीट मिलर वाहन क्रमांक CG04JA9252 के चालक द्वारा कंक्रीट को सद्दू से खाली कर टेकारी आ रहा था।

 

इस दौरान वाहन चालक संतोष उराव पिता राजकुमार उराव उम्र 40 साल निवासी डालओबरा, थाना बडिया, जिला गढ़वा, झारखण्ड के द्वारा मोटर साइकिल चालक दानेश साहू एवं सवार 3 व्यक्ति को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे पति पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं चालक का छोटा बच्चा व चालक का साला घायल हो गए, जिन्हे उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचाया गया इलाज जारी है। आरोपी वाहन को थाना लाया गया है, आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment