टीम इंडिया में साई सुदर्शन इस समय रेड हॉट फॉर्म में चल रहे है, बोले- मैं GT को हर मैच में जीत दिलाऊं तो…

नई दिल्ली
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इस समय रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में खेले अभी तक 5 मुकाबलों में 54.60 की लाजवाब औसत के साथ 273 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे पायदान पर हैं। साई के इस उम्दा प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस 5 में से 4 मैच जीतने में सफल रही है। 23 साल का यह युवा खिलाड़ी ऐसे ही लगातार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापस अपनी जगह बनाना चाहता है। बता दें, साई सुदर्शन ने भारत के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।

ये भी पढ़ें :  पीठ की चोट के कारण पैन पैसिफिक ओपन से हटीं नाओमी ओसाका

जियोहॉटस्टार के प्रेस रूम में साई सुदर्शन ने कहा, "देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आईपीएल जैसा एक बहुत अच्छा मंच मिला है और अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम निश्चित रूप से देश के लिए खेलते हैं, हमें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि अभी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम को क्या चाहिए, उस समय और खेल में उस पॉइंट पर स्थिति की क्या जरूरत है। अगर मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता हूं और उसमें इतना निरंतर रहने की कोशिश करता हूं और जब भी संभव हो अपनी टीम को जीत दिलाता हूं, तो मुझे लगता है कि अन्य चीजें इसका बाय-प्रोडक्ट बन जाएंगी।" सुदर्शन ने कहा कि वह मुख्य कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें दी गई फ्रीडम का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें :  रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार, अब चुनाव लड़ने का रास्ता हुआ साफ

उन्होंने कहा, "जिस तरह से आशु पा और शुभमन मुझे बैटिंग में फ्रीडम देते हैं, वे कभी भी प्लानिंग में दखलअंदाजी नहीं करते हैं। वे मुझे वह करने की पूरी फ्रीडम देते हैं जो मैं करना चाहता हूं। लेकिन साथ ही, वे मुझे सलाह देते रहते हैं कि कौन सा बेहतर है, मैं क्या सुधार कर सकता हूं, मैं किन सिचुएशन में सुधार कर सकता हूं, कुछ बेहतर विकल्प या बेहतर मैच-अप जो मैं ले सकता हूं। वे हमेशा मुझे सही इनपुट देते हैं, लेकिन साथ ही, मुझे वह करने की पूरी आजादी देते हैं जो मैं करना चाहता हूं।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment