साई सुदर्शन का शतक अधूरा, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा विकेट गिरा

नई दिल्ली 
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। यह उनका टेस्ट करियर का 7वां शतक है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। भारत को पहला झटका वारिकन ने केएल राहुल को (38) आउट करके दिया। इसके बाद यशस्वी और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 306 गेंद में 193 रन की साझेदारी हुई। साई 165 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी और गिल क्रीज पर हैं। अहदमाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए पहले मैच को भारत ने पारी और 140 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें :  अजमतुल्लाह उमरजई की दमदार पारी से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 274 रनों का लक्ष्य, अटल भी चमके

यशस्वी और गिल क्रीज पर
यशस्वी जायसवाल बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। गिल भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। भारत ने 77 ओवर में दो विकेट खोकर 269 रन बना लिए हैं।

साई सुदर्शन शतक से चूके
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन शतक से चूक गए हैं। उन्होंने 165 गेंद में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। वॉरिकन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। सुदर्शन और यशस्वी के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी हुई।

Share

Leave a Comment