Sakti News : सरायपाली में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे सक्ति से हुई किडनैप, मचा हड़कंप

 

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, सक्ति, 28 जून, 2024

 

सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे की किडनैपिंग हुई है। अज्ञात युवकों ने CHO अनुपमा जलतारे को सक्ती के कचहरी चौक के फलदुकान से फल खरीदने के दौरान किया किडनैप।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 252 HIV संक्रमित, नशीले इंजेक्शन से फैला संक्रमण!

आपको बताते चलें कि, CHO अनुपमा जलतारे अपने भाई के साथ सक्ति आई थी। CHO अनुपमा जलतारे अपने छोटे भाई के साथ सराईपाली में रहती थीं। अनुपमा जलतारे के बड़े भाई कलेश्वर जलतारे को किडनैपर्स द्वारा फोन कर फिरौती की मांग कर रहे हैं।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment