सलमान ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम संतोष रख लिया, कुछ लोग उस पर फिर से मुसलमान बनने का दबाव बना रहे हैं

अलीगढ़
सलमान ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम संतोष रख लिया। इसी के साथ वह चोटी भी रखने लगा। उसको आरोप है कि कुछ लोग उस पर फिर से मुसलमान बनने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मेरी चोटी काटकर कहा कि मुसलमान बन जाओ नहीं तो गर्दन काट देंगे।

संतोष (सलमान) ने कहा कि वह कई सालों से सनातन धर्म को अपनाना चाहता था। मेरी सनातन के प्रति शुरू से आस्था थी। इस धर्म को अपनाकर मैंने अपना नाम संतोष रख लिया। उसके बाद से कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए। 24 अक्टूबर को इन लोगों ने मुझे पकड़कर मारा। मेरी चोटी काट ली। मेरे साथ मेरी पत्नी को भी पीट दिया। इस दौरान उन्होंने मुझे धमकी दी कि अबकी बार सीधे गर्दन काट देंगे।

ये भी पढ़ें :  नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और आसान

संतोष ने बताया कि वह पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियों के साथ रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। सनातन अपनाने के बाद मैंने घर पर ही भगवान की प्रतिमाओं को लगाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी हैं। उसी के बाद से मेरे ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  दो-तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष के नाम होंगे सामने: वीडी शर्मा

एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
संतोष ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। वह उसके बाद एसएसपी से मिला, जहां उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया। एसएसपी ने रोरावर थाना प्रभारी को मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं, तो होली की गुजिया भी खानी होगी: CO अनुज चौधरी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment