वी क्लब मनेन्द्रगढ़ ‘समर्पण’ द्वारा सुरभि पार्क में सावन उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

एमसीबी/मनेंद्रगढ़

 
वी क्लब ऑफ इंडिया, वी क्लब मनेन्द्रगढ़ समर्पण द्वारा सुरभि पार्क में सावन उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।
क्लब अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक मनोरंजन गेम, झूला, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता सहित कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सावन सुंदरी प्रतियोगिता में अर्चना गोयल  विजेता बनीं, जिन्हें ताज पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें :  SP साहब, मेरी पत्नी को छुड़ाकर ले आइए, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बना रखा है बंधक

कुर्सी दौड़ में प्रथम पुरस्कार अर्चना अग्रवाल  और द्वितीय पुरस्कार मीरा गुप्ता  ने प्राप्त किया। कृष्ण लीला के विशेष कार्यक्रम में कृष्ण जी की भूमिका मंजू गोयल जी ने निभाई, जिसे सभी ने खूब सराहा।

पम्मी अरोड़ा  ने कहा, "हम हर त्योहार धूमधाम से मनाते हैं और आगे भी इसी तरह मनाते रहेंगे।"
कार्यक्रम में फ्रेंडशिप डे भी मनाया गया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर गले मिले और अंताक्षरी प्रतियोगिता का आनंद लिया। बेबी मखीजा  ने अपनी मधुर आवाज़ से सुंदर गीत प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें :  आरक्षक भर्ती परीक्षा: नंबर बढ़ाने के लिए एक और आरोपी महिला आरक्षक को गिरफ्तार, अब तक 16 गिरफ्तार

इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य—पम्मी अरोड़ा, बेबी मखीजा, मधु जैन, रश्मि जायसवाल, प्रीति जायसवाल, मंजू गोयल, मीनू अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, नीलम कलरा, पूनम शाह, अर्चना अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब हर त्योहार को उत्साह और एकता के साथ मनाकर नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment