उज्जैन महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी को लेकर महाकाल मंदिर समिति की ओर से शेड्यूल जारी

उज्जैन

सावन-भादौ महीने में उज्जैन महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी (Mahakal Sawari 2025)की को लेकर महाकाल मंदिर समिति की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप भी महाकाल की सवारी के लिए उत्सुक हैं। तो आपको बता दें कि इस साल 2025 में 11 जुलाई को सावन (Sawan 2025) का महीना शुरू हो रहा है। सावन के इस महीने में महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को और आखिरी या शाही सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें :  सीएम मोहन यादव का दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला

2024 में निकाली गई थीं सात सवारियां, बाबा ने बैलगाड़ी पर किया था नगर भ्रमण

बता दें कि पिछले साल 2024 में सावन-भादौ (Sawan Bhado 2024) महीने में कुल 7 सवारियां निकाली गई थीं। 22 जुलाई को पहली और 2 सितंबर को अंतिम या शाही सवारी का आयोजन किया गया था। बता दें कि पिछले साल महाकाल बैलगाड़ी पर बैठकर नगर भ्रमण पर निकलते थे और भक्तों का हाल जानते थे।

ये भी पढ़ें :  15 फरवरी से महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नया प्रवेश द्वार खुल जाएगा

इस साल 6 सवारियां यहां जाने सवारियों की डेट
–इस साल 2025 में 11 जुलाई से सावन मास आरंभ, यहां देखें जुलाई से अगस्त तक महाकाल सवारी की पूरी डेट लिस्ट…

जुलाई 2025 (July 2025) में महाकाल सवारी
– पहली सवारी – 14 जुलाई
– दूसरी सवारी – 21 जुलाई
– तीसरी सवारी- 28 जुलाई
अगस्त 2025 (August 2025) में महाकाल सवारी
– चौथी सवारी- 4 अगस्त
– पांचवी सवारी- 11 अगस्त
– छठी या शाही सवारी- 18 अगस्त

ये भी पढ़ें :  महाकाल मंदिर में एक बार फिर गाने पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया

भक्तों के साथ सावन सोमवार उपवास पर रहेंगे महाकालेश्वर
बता दें कि सावन-भादौ के महीने में बाबा महाकाल भक्तों के साथ स्वयं भी उपवास रखते हैं। इस दौरान उपवास रखे हुए ही वे अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ता है। बता दें कि इस बार नागपंचमी का पर्व 29 मई को मनाया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment