योगेश कुमार, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जुलाई 2024
रायपुर। आरटीई (RTE) में प्रवेश के लिए लॉटरी का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दूसरे चरण के लिए लगभग 11 हजार ऑनलाइन आवेदन आए हैं. अब तक 10 हजार 592 आवेदनों का दस्तावेज सत्यापन हुआ है. हर बार की अपेक्षा इस बार बहुत कम आवेदन निरस्त हुए हैं. पहले चरण में 37 हजार 370 बच्चों का प्रवेश हुआ है. निर्धारित सीटों की तुलना में 17 हजार सीटें खाली हैं।
Share